लेखनी प्रतियोगिता -04-Jul-2022
तेरे साथ जुड़े हैं मेरे जज़्बात
जिंदगी के सारे खयाल और सवालात
हर लम्हा तेरे साथ बहुत खास होता है
खुशनसीब होता है वो जिसके पास ये अहसास होता है।
मेरी जिंदगी का सुखद सपना पूरा हुआ
तूने मेरे जज्बातों को और मेरी रूह को छुआ
तेरे इस प्यार से ही तो मैंने तुम्हारा हाथ थामा लिया
और उम्र की आखिरी सांस तक
अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया
ये जज़्बात ज़िन्दगी के हमने खुशी खुशी जिए है
खुशी हो या गम प्यार के रस साथ साथ पिए है।
#प्रतियोगिता
Abhinav ji
05-Jul-2022 07:34 AM
Very nice
Reply
Swati chourasia
05-Jul-2022 05:56 AM
बहुत खूब 👌
Reply
Punam verma
05-Jul-2022 12:01 AM
Very nice
Reply